हल्द्वानी, सचिन गुप्ता ✍️ NIU | हल्द्वानी पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और नैनीताल जिले के विकास कार्यों को लेकर विभागीय समीक्षा की। इस दौरान सड़कों की गुणवत्ता की शिकायत को लेकर सतपाल महाराज ने कहा कि जल्द सरकार एक ऐप बनाने जा रही है, जिसके माध्यम से सड़क में कहीं भी गड्ढा हुआ तो जनता उस गड्ढे की फोटो ऐप के माध्यम से भेजेगी जो कि सीधे विभाग के पास पहुंचेगा जिसे विभाग तत्काल ठीक करके।
वही पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने एक बड़ी बात कहते हुए बताया की पंचायतों में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव अब सीधे किए जाएंगे, इसके लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है जैसे निकायों में मेयर के चुनाव सीधे होते हैं उसी प्रकार ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष भी चुने जा सकें।