देहरादून NIU ✍️ महिला हेल्प लाइन देहरादून की नई सोच की काउंसलिंग का परिणाम, फिर से मिले पति पत्नी काउंसलिंग के दौरान पति पत्नी को केवल 15 दिन साथ में प्यार से रहने की सलाह पर टूटते परिवार की महिला हेल्प लाइन बनी सहारा। पति पत्नी के बीच के झगड़ो को सीधे थानों में जाकर मुकदमे के बजाय काउंसलिंग का नियम है जिससे टूटते परिवार को बचाने का प्रयास किया जाए। पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री दलीप सिंह कुंवर ने परिवारों की अच्छी तरह से काउंसलिंग कराए जाने के निर्देश के क्रम में आज महिला हेल्प लाइन प्रभारी उप निरीक्षक किरण डोभाल द्वारा पति पत्नी की लगातार तीन दिन तक काउंसलिंग करते हुए और उन्हे काउन्सलिंग के दौरान आपस में 15 दिन तक प्यार से साथ रहने की सलाह देकर एक परिवार को टूटने से बचाया गया। महिला काउंसलिंग सेल में आवेदिका कमला (काल्पनिक नाम) निवासी डालनवाला द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र अपने पति के विरुद्ध पति राहुल (काल्पनिक नाम) द्वारा आए दिन शराब पीकर उसके और बच्चों के साथ लड़ाई झगड़ा, मारपीट करने व ख़र्चा ना देने के संबंध में दिया गया व अपने परिवार बचाने के लिए काउन्सलिंग का आग्रह किया गया था। काउंसलिंग के दौरान तथ्य सामने आए कि अवेदिका/ पीड़िता के शादी को 07 वर्ष हो चुके है व 02 बच्चे हैं व पति अवेदिका को कोई ख़र्चा नहीं देता व उसके साथ आए दिन शराब पीकर उसके और बच्चों के साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट करता है, जिस कारण से अवेदिका अपने बच्चो को साथ लेकर मायके में रहने लगी थी, पूरा परिवार टूटने के कगार पर था। ऐसे में पत्नी ने अपने परिवार को बचाए रखने के नियत से एक प्रार्थना पत्र महिला हेल्प लाइन देहरादून में दिया गया। जहां पर वर्तमान में हेल्प लाइन पदभार देख रही उप निरीक्षक किरण डोभाल द्वारा 15 दिवस के अंदर दोनों पति- पत्नी कि लगातार 3 काउंसिलिंग कराई गई। साथ ही 15 दिवस की काउंसलिंग के दौरान मायके में अपने बच्चों के साथ रह रही पत्नी को समझाकर अपने पति के साथ में प्यार से साथ रहने की सलाह दी गई और इस दौरान पति को भी अपना व्यवहार सही रखने और शराब नहीं पीने की सहमति बनाई गई। महिला हेल्प लाइन प्रभारी की सलाह पर 15 दिवस की काउंसलिंग के दौरान पति- पत्नी के प्यार से साथ रहने की सलाह के परिणामस्वरूप पति पत्नी आपस में फिर से खुशी–खुशी रहने को तैयार हो गए। पति ने भी जीवन में दुबारा अपनी पत्नी पर हाथ न उठाने की कसम खाई, साथ ही पति अब अपने पूरे परिवार का स्वयं भरण पोषण करने को राजी हुआ है। महिला हेल्पलाइन की अच्छी काउंसिलिंग से एक परिवार टूटने से बचाया गया व लगातार काउन्सलिंग करा कर कई परिवार रोज बसाये जा रहे है।
टूट रहा हो पति पत्नी का रिश्ता तो दून पुलिस से करें संपर्क, यहां पति पत्नी को फिर से मिलाया, जी हां सिर्फ 15 दिन के इलाज से टूटता घर बचाया । NIU
