Site icon News India Update

विकासनगर क्षेत्र में CANON द्वारा पहली बार लगवाई गई फोटोग्राफी की वर्कशाला, देहरादून फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी बढ़ा रही है अपना दायरा | NIU

विकासनगर क्षेत्र में CANON द्वारा पहली बार लगवाई गई फोटोग्राफी की वर्कशाला, देहरादून फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी बढ़ा रही है अपना दायरा | NIU

देहरादून NIU ✍️ आज CANON व ‘देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी’ द्वारा एक फोटोग्राफी वर्कशॉप विकासनगर मे आयोजित किया गया। जिसमे विकासनगर के 30 से अधिक फोटोग्राफर्स ने भाग लिया। Canon के एक्सपर्ट अमित शर्मा द्वारा कैमरो की नई रेंज व तकनीक की जानकारी दी गई। पृथ्वी चौहान ने कहा की विकासनगर मे पहली बार कोई वर्कशॉप हुई है जिसके लिए सभी फोटोग्राफर्स Canon कम्पनी व देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी का अति आभार व्यक्त करते है की उन्होंने इस क्षेत्र मे वर्कशॉप आयोजित की।

सोसाइटी के संयोजक मनीष शर्मा मे बताया की विकासनगर के फोटोग्राफर्स भी अच्छा काम कर रहे है जिसके लिए उनको और भी एक्सपर्ट बनाने के लिए ऐसी वर्कशॉप जरूरी है और हमारा सौभाग्य की हम Canon के सहयोगी बने। साथ ही पृथ्वी सिंह चौहान को समिति के विकासनगर ज़ोन का संयोजक भी नियुक्त किया गया।

वर्कशॉप मे सोसायटी से आसिफ असलम, गौरव नागपाल, शिवराज ठाकुर, विकास तोमर, अनुपम, धीरज पंडित आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version