Site icon News India Update

UKSSSC द्वारा रद्द की गई परीक्षाओं की नई डेट, अब इस दिन होगी रद्द हुई परिक्षा। NIU

UKSSSC द्वारा रद्द की गई परीक्षाओं की नई डेट, अब इस दिन होगी रद्द हुई परिक्षा। NIU

देहरादून NIU ✍️ UKSSSC द्वारा मई महीने में सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय भी लिया गया है।

उत्तराखंड भर्ती परीक्षा और पेपर लीक के मामले के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा तीन परीक्षाओं को दिसंबर में रद्द कर दिया गया था। जिनमें सचिवालय रक्षक 33 पद स्नातक स्तरीय के 933 पद और 1 दरोगा के 316 पदों की भर्ती थी। जिनमें सवा दो लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, अब यह भर्तियां दोबारा होंगी । आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाएगी।

UKSSSC के चेयरमैन जी एस मार्तोलिया का कहना है कि घपले के चलते कई परीक्षाएं रद्द की गई थी उन्हें नए सिरे से आयोजित किया जा रहा है इनमें सचिवालय रक्षक वन दरोगा और स्नातक स्तरीय परीक्षा में शामिल हैं मई से यह परीक्षाएं शुरू की जाएंगी।

Exit mobile version