Site icon News India Update

कुदरत का कहर: उत्तरकाशी आकाशीय बिजली गिरने से जिंदा जली कई भेड़ बकरियां । NIU

कुदरत का कहर: उत्तरकाशी आकाशीय बिजली गिरने से जिंदा जली कई भेड़ बकरियां । NIU

मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी,NIU उत्तरकाशी में आसमानी बिजली गिरने से लगभग 300 से ऊपर बकरियों की मौत*एंकर -बडी दुखद खबर उत्तरकाशी से है जहां आसमानी बिजली गिरने से लगभग 300 से भी ज्यादा भेड बकरियों की मौत हो गई।

ग्राम बार्सु के भेडपालक संजीव रावत की भेड बकरियां ऋषिकेश से उत्तरकाशी आ रही थी कि आचानक मौसम खराब होने के कारण खट्टू खाल के पास आसमानी बिजली गिरी जिसमें 300 बडी बकरियां व 50 छोटे बकरी के बच्चे पूर्णता जलकर राख हो गए जिससे कि भेड़ पालक को बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन एवं पशु पालन विभाग की टीम भी मौके पहुंच गई है।

Exit mobile version