Site icon News India Update

Nainital: अनियमितताओं के आरोप पर नगर पंचायत ने तोड़ी चुप्पी। NIU

Nainital: अनियमितताओं के आरोप पर नगर पंचायत ने तोड़ी चुप्पी। NIU

रिपोर्ट : ✍️सचिन गुप्ता, लालकुआं NIU पिछले लंबे समय से नगर पंचायत लालकुआं पर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा अनियमितताओं के आरोप लगाए जाते रहे हैं तथा जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा नियुक्त जांच कमेटी की जांच में भी आरोप निर्धारित किए गए। जिस पर चुप्पी तोड़ते हुए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि लगाए गए मुख्य आरोपों में स्काइलिफ्ट खरीदने की एवज में कंपनी को दिए गए 998393 रुपए मय ब्याज ₹55411 सहित कंपनी से ₹1053804 वसूल कर लिए गए हैं क्योंकि किन्हीं तकनीकी कारणों की वजह से वह प्रक्रिया रद्द कर दी गई वहीं दूसरी ओर ठेकेदार द्वारा बरात घर में भरान कार्य की रॉयल्टी ना जमा किए जाने पर ठेकेदार पर ₹206744 का जुर्माना डाला गया है जिसमें वसूली की प्रक्रिया जारी है जिसके ऐवज में ठेकेदार की सिक्योरिटी मनी को जब्त करने की प्रक्रिया की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ने किसी भी प्रकार की अनियमितता होने को सिरे से नकार दिया उन्होंने कहा सभी जिम्मेदार एजेंसियों से वसूली की जा रही है और अनियमितताओं के आरोपों की जांच नगर पंचायत कार्यालय में आकर की जा सकती है।आपको बता दें कि नगर पंचायत लाल कुआं पर वित्तीय अनियमितताओं जैसे कई संगीन आरोप लगाए जाते रहे हैं जिस पर जांच कमेटी द्वारा आरोप निर्धारित किए गए हैं।

Exit mobile version