Site icon News India Update

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उप-जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन । NIU

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उप-जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन । NIU

मसूरी NIU ✍️ मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मसूरी के विभिन्न निर्माण कार्यों से जुड़ी मांगों को लेकर उप-जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन जोकि इस प्रकार है👇

महोदय, माल रोड के सौंदर्यीकरण, बिजली के तारों का भूमिगत करना और यमुना पेयजल योजना पूर्ण करने के प्रयास पर सर्वप्रथम श्री एस.एस.संधू जी, मुख्य सचिव, उत्तराखंड सरकार और समस्त विभागों और अधिकारियों का धन्यवाद और आभार करते हैं।

ये समस्त कदम मसूरी के गौरवशाली 200 वर्ष पूर्ण होने पर एक मह्त्वपूर्ण हिस्सा अवश्य से हैं।

महोदय, आपसे विनम्र निवेदन हैं की कृपया करके निम्नलिखित बिंदुओं पर अवश्य ध्यान देकर जल्द से जल्द कार्यवाही करवा के सभी विषयों का निस्तारण सुनिश्चित करें, ऐसी आपसे उम्मीद और अभिलाषा है।

1. मसूरी का पर्यटक सीजन शुरू हो गया है जिस कारण अब आगे काम बढ़ाना सभी के लिए असुविधा बढ़ा सकता है।

2. जितना कार्य शुरू हो चुका है उसी को जल्दी से जल्दी पूर्ण करने का प्रयास करना चाहिये।

3. कार्य होते समय कार्यदारी संस्था और ठेकेदार को सुनिश्चित करना चाहिये की आस-पास के दुकानदार और निवासियों को कम से कम परेशानी आये और उनके यदि कोई पानी या सीवर की लाइन कट जाती है तो जल्द से जल्द उसकी मरम्मत सुनिश्चित की जाये।

4. कैमल बैक रोड का अधिकांश कार्य फरवरी माह में पूरा हो गया था पर इस रोड की मरम्मत अभी तक नहीं की गयी है।

5. कैम्पटी रोड़ जो की नैशनल हाईवे भी है वहाँ पर पेयजल निगम के द्वारा रोड़ खोदी गई और भर भी दी गई परंतु आज तक उस रोड की मरम्मत नहीं हुई है जिस कारण वहाँ रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं।

6. किताबघर से लेकर झुलाघर तक की रोड़ पिछले तीन माह से सुचारू नहीं हो पाई है जिस कारण हर दिन स्थानीय निवासियों, व्यापरियों और पर्यटकों को परेशानी हो रही है।

7. जिस जिस जगह पर कार्य चल रहा है वहाँ पर ट्राफिक व्यवस्था के लिये पुलिस बल या ठेकेदार द्वारा ट्राफिक को सुचारू रखा जाये और 2 होम गार्ड की ड्यूटी ऐसी हर जगह पर रहे।

8. कार्य को गति देने के लिये कार्य को दिन और रात कम से कम 2 शिफ्ट में किया जाये।

9. कार्य क्षेत्र में अगर कोई अधिकारी रहने में असमर्थ रहता है तो कम से कम ठेकेदार द्वारा नियुक्त एक सुपरवाइजर को हर स्थल पर रहना चाहिये जिससे की मज़दूरों द्वारा कोई गलत कार्य ना किया जाये और जाने अनजाने किसी आवश्यक सेवा जैसे पानी, सीवर आदि को बाधित ना किया जाये।

10. जगह जगह पड़े मलबे का जल्द से जल्द निस्तारण होना चाहिये।

11. नालियों को मलबा मुक्त करना भी अति आवश्यक है अन्यथा बारिश में जल भराव की स्तिथि बनेगी और व्यापरियों को नुकसान होने का अंदेशा है।

आपके बहुत-बहुत आभारी रहेंगे।

इस दौरान मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उप जिलाधिकारी को एक तस्वीर भी भेंट की गई इस अवसर पर रजत अग्रवाल ,जगजीत कुक्रेजा, नागेन्द्र उनियाल, अतुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version