Site icon News India Update

Mussoorie Accident: झील के पास कार खाई में गिरी, 7 लोग घायल देहरादून हायर सेंटर रेफर। NIU

Mussoorie Accident: झील के पास कार खाई में गिरी, 7 लोग घायल देहरादून हायर सेंटर रेफर। NIU

रिपोर्ट: सुनील सोनकर ✍️ मसूरी, NIU। मसूरी देहरादून मार्ग मसूरी झील के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, कार में सवार सात लोग गंभीर उसे घायल हो गए। मसूरी पुलिस ,फायर सर्विस भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, एसडीआरएफ के जवानों के साथ स्थानीय लोगो ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खाई में से घायल लोगों को निकालकर 108 एंबुलेंस से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां से सभी को देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/03/VID-20230310-WA0049.mp4

कार में सवार 7 लोग में से 2 महिला 4 पुरुष और एक बच्चा मौजूद था। जिसमें चालक देहरादून का है बाकी अन्य लोग फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। यह लोग सुबह के समय देहरादून से टैक्सी लेकर मसूरी घूमने के लिए आ रहे थे की मसूरी झील हनुमान मंदिर के समीप कार अचानक से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि चालक द्वारा तेज गति में कार चलाई जा रही थी कई बार गाड़ी में बैठे फर्रुखाबाद के लोगों ने उसको हल्की चलाने का निवेदन किया परंतु उसने नहीं सुना और कार मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/03/VID-20230310-WA0008.mp4
गुमनाम सिंह नेगी (मसूरी पुलिस एसएसआई)

मसूरी पुलिस एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है घायलों का इलाज मसूरी के उप चिकित्सालय में किया जा रहा है। उन्होने कहा कि घटना स्थल पर काफी गहरी खाई होने के कारण घायलों को पुलिस बल, फायर सर्विस, आईटीबीपी /एसडीआरएफ, सीपीयू मोबाईल द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से खाई में उतरकर स्ट्रेचर व आपदा उपकरणों से बांध कर खाई में गिरे वाहन में फंसे 07 लोगों जिनमें से चार पुरुष, दो महिलायें व एक 02 वर्षीय छोटा बच्चा शामिल थे व गम्भीर रूप से घायल थे सभी को बामुश्किल रेस्क्यू कर खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाकर 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी भिजवाया गया।

जहां से उन सातों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु दून अस्पताल देहरादून रैफर कर दिया गया।

Exit mobile version