Site icon News India Update

MTB Maldevta Second Edition: देहरादून में दो दिवसीय रोमांचक साइकिल रेस का होगा आगाज । NIU

MTB Maldevta Second Edition: देहरादून में दो दिवसीय रोमांचक साइकिल रेस का होगा आगाज । NIU

देहरादून NIU ✍️ देहरादून में साइकिलिंग प्रेमियों और खेल उत्साही लोगों के लिए एक विशेष अवसर MTB Maldevta 2025 साइकिल रेस का आयोजन आगामी 27 और 28 सितंबर को किया जा रहा है। इस इवेंट की जानकारी साझा करने के लिए आज उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजकों ने मीडिया प्रतिनिधियों को रेस के आयोजन, उद्देश्य और विशेष आकर्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस साल के कार्यक्रम में पहली बार देहरादून में राष्ट्रीय चौम्पियन और राष्ट्रीय स्तर के राइडर्स हिस्सा लेंगे। रेस का मुख्य आकर्षण यह है कि प्रतिभागियों के बीच मुकाबला सिर्फ स्थानीय नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर के अनुभव के साथ होगा। इसके अलावा, प्रसिद्ध सेलिब्रिटी राइडर शिवेन भी इस इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।

रेस के पहले दिन 27 सितम्बर को उत्तराखंड की पहली डाउनहिल रेस होगी, इस रेस से उत्तराखंड में एक्सट्रीम एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा और इस खेल के खिलाडियों को एक प्लेटफार्म मिलेगा।

दुसरे दिन 28 सितंबर को मुख्य रेस का आयोजन बाइककाफ्ट, मालदेवता में होगा। इसमें लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होंगे वो न सिर्फ देहरादून और उत्तराखंड से हैं बल्कि पूरे देश से प्रतिभागी इस रेस में हिस्सा लेंगे। रेस में विभिन्न श्रेणियां होंगी, जिसमें शामिल हैं अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 23, इलीट 23-35. सीनियर 35-50, ग्रैंडमास्टर 50+ और महिला ओपन कैटेगरी और 45+ कैटेगरी है।

इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य युवाओं और सभी उम्र के लोगों में साइकिलिंग को जीवन का हिस्सा बनाने के साथ-साथ नए खिलाड़ियों और प्रतिभाओं को खोजने का है। इसके लिए रेस के दौरान विशेष कार्यक्रम बैटल ऑफ स्कूलस’ भी आयोजित किया जाएगा, जिसका लक्ष्य स्कूल के बच्चों को इस खेल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।

Exit mobile version