Site icon News India Update

उत्तराखंड टाइगर फ़ोर्स में शुरू हुआ सदस्यता अभियान, जागरूक, निर्भीक, निष्पक्ष युवाओं का फ़ोर्स में हो रहा है स्वागत | NIU

उत्तराखंड टाइगर फ़ोर्स में शुरू हुआ सदस्यता अभियान, जागरूक, निर्भीक, निष्पक्ष युवाओं का फ़ोर्स में हो रहा है स्वागत | NIU

देहरादून NIU ✍️ उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा पुनर्जीवित की गई। उत्तराखंड टाइगर फोर्स में सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है। उत्तराखंड टाइगर फोर्स के केंद्रीय संयोजक अनुपम खत्री ने ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। अनुपम खत्री ने ट्वीट करके कहा है कि यदि आपके मन में उत्तराखंड को सवारने की चाहत है तो आइए और जुड़िए उत्तराखंड टाइगर फोर्स से.. उत्तराखंड का वर्तमान समय में जिस घोर भ्रष्टाचार के दंश को झेल रहा है उस दंश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ही उत्तराखंड क्रांति दल ने टाइगर फोर्स को पुनः जीवित किया है। जिसकी बागडोर तेजतर्रार गर्म नेता अनुपम खत्री को सौंपी गई है। आपको बताते चलें कि अनुपम खत्री वर्तमान में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय प्रवक्ता के साथ-साथ कार्यक्रम नियोजन समिति के उपाध्यक्ष भी हैं अपने बेबाक व्याख्यान और तेजतर्रार शैली से बहुत ही कम समय में उत्तराखंड के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले अनुपम खत्री को उत्तराखंड टाइगर फोर्स की कमान देना, दल के शीर्ष नेतृत्व की मंशा को साफ दर्शाता है, लंबे समय से लोगों के मन की बात को समझते हुए, उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने दिशा उत्तराखंड टाइगर फोर्स को पुनर्जीवित कर नए नेतृत्व की शुरुआत की है।

उग्र रूप से उत्तराखंडीयत की रक्षा करने और उत्तराखंड में बैठे भ्रष्ट अधिकारियों का खुला विरोध करने का काम करने की जिम्मेदारी दे कर उत्तराखंड क्रांति दल ने अपनी भविष्य की मंशा जाहिर कर दी है। पृथक राज्य की लड़ाई में जिस तरह से उत्तराखंड क्रांति दल उग्र अग्रणी रहा था अपनी उसी भूमिका की पुनःवृती करते हुए, यूकेडी ने राज्य को टाइगर फोर्स के रूप में नया संदेश दिया है। उत्तराखंड टाइगर फोर्स के केंद्रीय संयोजक अनुपम खत्री ने आपने ट्वीट में प्रदेश के युवाओं/ युवतियों से आवाहन किया है यदि उनके मन में सूबे के बदलाव की चाहत है तो टाइगर फोर्स से जुड़े। उत्तराखंड में चले वर्तमान स्थितियों से सभी वाकिफ है। शिक्षा हो या चिकित्सा,, कानून व्यवस्था हो या प्रशासनिक व्यवस्था, सभी लचर और भ्रष्ट हैं। खत्री ने राष्ट्रीय दलों पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह सब कहा है कि वह सिर्फ अपना पैसा बनाने में इंटरेस्ट रखते हैं उनको उत्तराखंड के आमजन से कोई सरोकार नहीं.. राष्ट्रीय दलों द्वारा बनाए गए मंत्रियों या मुख्यमंत्री मेयर हो या विधायक सब ने प्रदेश को लूटने और माल बनाने का काम किया है.. ये हाल उत्तराखंड के सभी जिलों का है.. बड़े-बड़े विज्ञापन छपवाकर अपनी पीठ थपथपा ने वाले राष्ट्रीय दल.. भ्रष्टाचारी हैं और धोखा देने के अलावा यह कोई काम नहीं कर रहे.. उत्तराखंड के वासी आज न्याय की गुहार लगाते हुए सड़कों पर है ऐसे में टाइगर फोर्स उनकी आवाज बनेगी और याचक बनने की बजाय दहाड़ बनकर प्रशासन के ऊपर बरसेगी.. केंद्रीय संयोजक अनुपम खत्री ने उत्तराखंड के युवाओं से अपील की है कि वह उत्तराखंड टाइगर फोर्स के साथ जुड़े और नए उत्तराखंड की नई नीव रखने में अपनी अहम भूमिका निभाए।

Exit mobile version