दीप मैठाणी NIU ✍️ राजधानी देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया गया कि भारतीय वैश्य महासंघ महानगर देहरादून दीपावली के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। पूर्व वर्षों की तरह इस बार भी मां लक्ष्मी जी की महाआरती, दीपदान समारोह और महाराज अग्रसैन जी के जीवन चरित्र का वाचन कार्यक्रम का मुख्य केंद्र रहेगा।
कार्यक्रम की विशेषताएं तिथि एवं समय:
बुधवार, 15 अक्टूबर 2025, सायं 5:30 बजे
स्थान: होटल सैफरॉन लीफ (न्यू सेलिब्रेशन ग्राउंड), जी.एम.एस. रोड, देहरादून
आकर्षण: भरतनाट्यम के माध्यम से झांकियों का मनमोहक प्रदर्शन इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक झांकियों के जरिए भारतीय परंपराओं की झलक प्रस्तुत की जाएगी। दीपदान के साथ मां लक्ष्मी जी की महाआरती पूरे श्रद्धा व भक्ति भाव से संपन्न होगी। महाराज अग्रसैन जी के आदर्शों और उनके जीवन चरित्र पर भी विशेष प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे नई पीढ़ी को उनके त्याग, सेवा और समाजहित के संदेश से अवगत कराया जा सके।कार्यक्रम में वैश्य समाज के प्रतिष्ठित सदस्य, गणमान्य व्यक्तित्व और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे, जो इस दीपावली को एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मिलन के रूप में मनाएंगे।