गिरीश चंदोला/ थराली NIU
जनपद चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए विधान सभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने हाथ बढ़ाते हुए राहत सामग्री भेजने के साथ ही राहत राशि के चेक भी प्रभावितों के लिए भेजे, विधान सभा अध्यक्ष के निर्देशन में भाजपा जिलाध्यक्ष चमोली गजपाल बर्तवाल ,विधायक भूपालराम टम्टा और भाजपा विधानसभा अध्यक्ष की प्रतिनिधि चंद्रकला तिवारी की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर आयोजित किया।
विधानसभा अध्यक्ष की प्रतिनिधि चन्द्रकला तिवारी ने बताया कि शिविर आयोजित कर थराली आपदा प्रभावित परिवारों को 100 राशन किट वितरित किये गए हैं साथ ही 94 आपदा प्रभावितों के लिए कुल 9 लाख 40 हजार के चेक विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की ओर से इस संकट की घड़ी में राहत के तौर पर भेजे गए हैं जिनमे से अधिकांश प्रभावितों को आज चेक वितरित किये हैं ,अन्य शेष प्रभावित परिवारों के चेक मंडल इकाई के माध्यम से प्रभावितों तक पहुंचाए जाएंगे ,
आपदा प्रभावितों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी का धन्यवाद अदा किया कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में उनके द्वारा जो राहत एवं खाद्यान्न सामग्री भेजी गई उसके लिए यहां की जनता उनके कार्यों को हमेशा याद रखेंगे इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट , रणजीत सिंह नेगी , भावना रावत , अरुण मैथानी , गंगा सिंह , पूर्व प्रमुख राकेश जोशी , प्रदीप जोशी , कमलेश सती , देवेंद्र नेगी , आदि लोग मौजूद रहे।