Site icon News India Update

La Manier Designer Runway 2024 का हुआ शानदार आयोजन, TR Fashion World की अध्यक्षता में 12 डिजाइनर हुए शामिल, पढ़ें पूरी खबर l NIU

La Manier Designer Runway 2024 का हुआ शानदार आयोजन, TR Fashion World की अध्यक्षता में 12 डिजाइनर हुए शामिल, पढ़ें पूरी खबर l NIU

देहरादून NIU ✍️
रिपोर्ट : राहुल सिंह रावत


टीआर फैशन वर्ल्ड की ओर से प्रिंस चौक स्थित स्टारवुड होटल में ला मनियर डिजाइनर रनवे 2024 का रंगारंग आगाज हुआ।

इस फैशन रनवे में  देशभर के 12 फैशन डिजाइनर ने अपने परिधानों का प्रदर्शन किया। इस फैशन परेड में लगभग 100 मॉडल्स ने डिजाइनरों द्वारा तैयार किये गए परिधानों को रैंप पर प्रदर्शित कर फैशन का जलवा बिखेरा । फ़ैशन शो में ब्राइडल, इंडियन, और वेस्टर्न ड्रेसज के अलग अलग राउंड हुए।

Political Master Stroke by UKD

शो के साथ ही मिस्टर इंडिया सीनियर सुपर मॉडल कंपीटिशन भी आयोजित हुआ जिसमें 40 साल से ऊपर के मॉडल्स ने प्रतिभाग किया ।
शो के डायरेक्टर सूफी साबरी ने कहा कि इस शो का मकसद फैशन की दुनियां में हो रहे बदलाव से लोगों को रूबरू कराना है। ताकि लोग नए फैशन के साथ अपने ड्रेसअप को बदल सकें।

इस फैशन रनवे के आयोजक तनवीर अहमद व को डाएरेक्टर क्यारा शर्मा रहे। शो को जज प्रणय दीक्षित , जया हांडा और अनुप्रिया पंत ने किया।
शो में सेलेब्रिटी गेस्ट मुम्बई से आई एक्ट्रेस आहना शर्मा ,और हरियाणवी एक्टर संकेत उपाध्याय ने भी मॉडल्स के साथ अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।

Exit mobile version