Site icon News India Update

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाती नगर पालिका कर्णप्रयाग, पवित्र नदी में फेंका जा रहा खुलेआम कचरा। NIU

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाती नगर पालिका कर्णप्रयाग, पवित्र नदी में फेंका जा रहा खुलेआम कचरा। NIU

चमोली / गिरीश चन्दोला ✍️ NIU

चमोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां स्वच्छ भारत अभियान के जरिए देश को स्वच्छ रखने का अभियान चला रहे है। लेकिन नगर पालिका कर्णप्रयाग कूडे कचरे को नदी में डालकर नदी को दूषित करने का काम कर रही है। लेकिन इसकी परवाह न पालिका में बैठे अधिकारियों, अध्यक्ष और नाही सभासदगण को है।

दरअसल मामला कर्णप्रयाग नगर पालिका के सुभाषनगर वार्ड का है जहां नगर पालिका के सफाई कर्मचारी रास्ते मे पड़े कचरे को उठाने के बजाए उसे पिडंर नदी में डाल रहे। जिसकी वीडियो स्थानीय व्यक्ति द्वारा बनाई गई। वीडियो में व्यक्ति द्वारा पालिका के सफाइकर्मचारियो को कूड़ा नदी में डालने के लिए मना किया जा रहा है। लेकिन फिर भी कूड़ा नदी में डाला जा रहा है। बरसात का मौसम शुरू हो चुका है लेकिन नगर पालिका कर्णप्रयाग द्वारा अभी तक वार्डो में न तो झाड़ियां काटी गई न ही ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। जगह जगह नालियां बन्द है। ऐसे में बीमारियों का खतरा भी बन सकता है।

Exit mobile version