Site icon News India Update

पहाड़ो की रानी मसूरी पहुंचा जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क, कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ। NIU

पहाड़ो की रानी मसूरी पहुंचा जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क, कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ। NIU

रिपोर्ट: सुनील सोनकर✍️ मसूरी, NIU।

उत्तराखंड में तेजी से फैलता जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क अब पहाड़ों की रानी मसूरी भी पहुँच गया है। मसूरी में 5जी नेटवर्क लाने वाला जियो पहला और एकमात्र आपरेटर है। इसी के साथ, जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क अब उत्तराखंड के 7 शहरों में उपलब्ध है। इससे पहले जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क देहरादून, हरिद्वार, रूड़की, ऋषिकेश, हल्द्वानी और रुद्रपुर में लॉन्च हो चुका है। मसूरी में जियों ट्रू 5जी की जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए लाइब्रेरी चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2023/03/VID-20230304-WA0032.mp4
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

गणेष जोषी द्वारा जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क का शुभांरभ किया गया। उन्होने कहा कि मसूरी में जियो टू 5जी नेटवर्क के शुभारम्भ पर मसूरी की जनता को हार्दिक बधाई दी। उन्होने कहा कि उत्तराखंड में बहुत तेजी से जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। 5जी नेटवर्क के आने से मसूरी में टूरिज्म में बढ़ोतरी के साथ स्थानीय लोगों के व्यापार-व्यवसाय में भी इजाफा होगा। आगामी चार धाम यात्रा और उत्तराखंड में प्रस्तावित जी20 सम्मेलन को देखते हुए जियो का मसूरी में 5जी लॉन्च एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि जियो जल्द ही मसूरी के आस पास के क्षेत्रों में भी अपनी 5जी सेवा प्रारम्भ करेगा। उन्होने कहा कि 5जी का लॉन्च होना मसूरी और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे सभी को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो हमेशा आगे रही है। जियो के मीडिया प्रभारी नीरज अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जा रहा है। यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। हाई-स्पीड, लो- लेटेंसी, स्टैंड अलोन ट्रू 5जी सेवाओं के तकनीकी लाभ अब मसूरी के लोग और व्यवसायों को उपलब्ध है। इससे पर्यटन, विनिर्माण, एसएमई, ई-शासन, शिक्षा, स्वास्थ सेवा, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और आईटी के क्षेत्रों में विकास नए अवसर खुलेंगे। इसके साथ ही, देशभर में जियो ट्रू 5जी नेटवर्क की उपलब्धता वाले शहरों की संख्या बढ़ 304 हो गयी है। कंपनी देश भर में तेजी से 5जी सर्विस को रोल आउट कर रही है। उन्होने बताया कि 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराने वाला जियो इकलौता ऑपरेटर है। 11 जनवरी से देहरादून में जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर दिया जाएगा। ऑफर के तहत यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

जियो के मीडिया प्रभारी नीरज अग्रवाल का कहना है कि 5जी सर्विस के शुरू होने से छात्रों, व्यवसायियों, आईटी और स्वास्थ्य सेवाओं सहित आम लोगों, कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों को नए अवसर व रोजगार का लाभ मिलेगा। 5जी नेटकर्व लोगों और सरकार को रियल टाइम में जुड़े रहने में सक्षम बनाएगा। जियो ने बताया है उत्तराखंड में उसका नेटवर्क राजधानी देहरादून से लेकर भारत-तिब्बत सीमा पर देश के आखिरी भारतीय गांव माणा तक मजबूत है। राज्य में जियो इकलौता ऑपरेटर है, जो चार धामों और 13,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में भी अपनी सर्विस पहुंचा रहा है।

Exit mobile version