Site icon News India Update

देहरादून में होगा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शिरकत । NIU

देहरादून में होगा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शिरकत । NIU

दीप मैठाणी, देहरादून NIU ✍️ देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तराखण्ड, International Vaish Federation Uttarakhand द्वारा ‘Connecting Vaish World Over… For Community Empowerment’ के तहत दीपावली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति, डांडिया उत्सव और दीपावली मेले का विशेष आकर्षण होगा।

कार्यक्रम रविवार 12 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजे से चौधरी फार्म हाउस, जी.एम.एस. रोड, देहरादून में आयोजित होगा। आयोजन समिति के अनुसार यह उत्सव वैश्य समाज को एकजुट करने, सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और सामुदायिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होगा।मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे। आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक सिंघल, प्रदेश महामंत्री रमेश गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री लच्छू गुप्ता, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विशाल गुप्ता और महानगर अध्यक्ष निकुंज गुप्ता मीडिया प्रभारी मधु जैन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, पारंपरिक डांडिया रास और दीपावली मेले में हस्तशिल्प, खानपान स्टॉल, लकी ड्रा, ड्राइंग कंपटीशन और बच्चों के लिये विशेष आकर्षण की व्यवस्था की जाएगी।

Exit mobile version