Site icon News India Update

गुमशुदा की तलाश कहीं दिखाई दे तो तुरंत करें सूचित, घर से बाल कटवाने निकला था बालक आज तक नही लौटा । NIU

गुमशुदा की तलाश कहीं दिखाई दे तो तुरंत करें सूचित, घर से बाल कटवाने निकला था बालक आज तक नही लौटा । NIU

देहरादून NIU✍️ मुख्तार हुसैन ने अपने बच्चे को खोजे जाने के लिए लगाई गुहार, आपको भी ये लड़का कहीं दिखाई दे तो ख़बर में दिए गए नंबरों पर तुरंत सूचित करें…No-70172086272- 99273329873, 9897267936

विवरण :

दिनाक 12.03.2023 को 7.00PM ये लड़का जिसका की नाम हैदर अली है, घर से बाल कटवाने के लिए निकला था, एवं उस समय से आज तक घर वापिस नही आया एवं जो हैदर अली के साथ दुकान पर साथ गया था वह समय 8:00 PM पर घर वापस आ गया था , परंतु हैदर अली घर नहीं आया एवं हैदर अली के कपड़े नीले रंग का हाइनेक, लोवर, व् काली चप्पल पहने हुआ है।

Exit mobile version