Site icon News India Update

श्रीनगर के रामलीला मैदान में हुआ ऐतिहासिक विद्यार्थी एकत्रीकरण, विवादों के बावजूद सफल रहा कार्यक्रम । NIU

श्रीनगर के रामलीला मैदान में हुआ ऐतिहासिक विद्यार्थी एकत्रीकरण, विवादों के बावजूद सफल रहा कार्यक्रम । NIU

देहरादून NIU ✍️ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रीनगर द्वारा श्रीनगर के रामलीला मैदान में एक ऐतिहासिक विद्यार्थी एकत्रीकरण गत रविवार को हुआ जिसमें मेडिकल कॉलेज, हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक, आईटीआई, एन आई टी आदि विद्यार्थियों ने प्रतिभा किया । विद्यार्थियों को अपने अपने कार्य क्षेत्र में समाज को दिशा और दशा सुनिश्चित करने हेतु क्या-क्या कार्य करने हैं एवं यह जीवन उनका राष्ट्र के लिए समर्पित रहे और वे किसी अन्य आकर्षण जो उन्हें समाज की कुरीतियों से जोड़ता है इससे दूर कैसे रहें शाखा ,व्यायाम ,सूर्य नमस्कार और अपनी बौद्धिक क्षमता के आधार पर समाज में अपने को प्रतिष्ठित व्यक्तित्व किस प्रकार बनाया जाए इसके लिए प्रांत के बौद्धिक प्रमुख जसपाल खत्री द्वारा उद्बोधन दिया गया । यह श्रीनगर की भूमि किस प्रकार गढ़ नरेश योद्धा और महाराजाओं से सुसज्जित रही यह श्रीनगर विभिन्न कला एवं संस्कृति का केंद्र रहा जिसमें प्रसिद्ध चित्रकार मौलाराम, गर्भभंजक माधोसिंह भंडारी, श्रीयंत्र टापू जिससे मातृशक्ति का इस क्षेत्र में कैसा उद्भव रहा होगा इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई ।

वहीं मालूम हो कि इस छात्र एकत्रीकरण का कार्यक्रम पूर्व से ही प्रस्तावित था जिसके लिए प्रशासन द्वारा अनुमति भी ले ली गई थी परंतु बावजूद इसके कुछ संगठनों द्वारा किताब कौथिग के नाम पर विवाद उत्पन्न किया गया और बेवजह का विवाद सोशल मीडिया पर बढ़ाया गया।

इस एकत्रीकरण में संघ के विभिन्न पदाधिकारी विभाग प्रचारक श्री राहुल जी, जिला प्रचारक श्री नरेश जी ,विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख भीमराज जी , जिला संघचालक देवानंद बहुगुणा, नगर प्रचारक मोहित जी , जिला कार्यवाह संजय ममगाईं जी, सह जिला कार्यवाह बद्रीश जी , सागर जी , प्रशान्त शुभम अन्य व्यवस्थाओं में प्रियांशु कपकोटी, गौरव कुकरेती , मयंक थपलियाल, प्रदीप का सहयोग रहा ।

Exit mobile version