Site icon News India Update

यहाँ प्रेमिका ने बनाया शादी का दबाव तो प्रेमी ने चाकूओं से गोदकर मार डाला | NIU

यहाँ प्रेमिका ने बनाया शादी का दबाव तो प्रेमी ने चाकूओं से गोदकर मार डाला | NIU


जमशेदपुर, ✍️ 19 जून (NIU)
जमशेदपुर में एक युवक ने प्रेमिका को आधी रात को घर के बाहर बुलाया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। प्रेमिका उसपर शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन युवक उससे शादी नहीं करना चाहता था। आरोपी दीपक राव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात रविवार रात की है।

जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई में रहने वाली जिस महिला की हत्या हुई है, उसका नाम नागी लकड़ा है। सुबह जब क्षेत्र के लोगों ने सड़क पर उसका शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपक को गिरफ्तार कर लिया। नागी के परिजनों ने बताया कि दीपक ने ही उसकी हत्या की है।

बताया गया कि नागी पूर्व में दीपक राव की दुकान में काम करती थी। इसी क्रम में दोनों के बीच नजदीकी बनी। जब इसकी जानकारी दीपक के परिजनों को हुई तो उन्होंने नागी को काम से निकाल दिया। इसके बाद नागी काम की तलाश में मुंबई चली गयी। बाद में दीपक ने उसे फोन कर जमशेदपुर वापस बुला लिया। नागी पहले से विवाहित थी पर उसका पति से अलगाव हो गया था। नागी दीपक पर शादी करने का दबाव बना रही थी पर दीपक उससे शादी नहीं करना चाहता था।

दीपक के रवैये से नाराज नागी ने उससे कहा कि यदि वह उससे शादी नहीं करेगा तो वह केस कर देगी। इससे तंग आकर दीपक ने उसे रात दो बजे घर से बाहर बुलाया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

Exit mobile version