Site icon News India Update

यहां जीजा ने रेता साली का गला, नही हुई जीजा के मन की तो कर दी हत्या, पढ़िए पूरा मामला । NIU

यहां जीजा ने रेता साली का गला, नही हुई जीजा के मन की तो कर दी हत्या, पढ़िए पूरा मामला । NIU


मयंक मिश्रा ✍️NIU शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

दिनदहाड़े टीचर की गला रेत कर निर्मम हत्या
प्राइवेट अध्यापिका कोमल सक्सेना की  धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
परिजनों द्वारा बताया गया कि कोमल सक्सेना के सगे रिश्तेदार अंशुल और रवि शर्मा द्वारा हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

जब मृत्यु का कोमल सक्सेना की मां के द्वारा बयान से साफ पता चलता है कि पैसे के लिए की गई मेरी बेटी की हत्या।

पूरा मामला थाना सदर बाजार इलाके का है घर में घुसकर  जीजा ने साली का गला रेत कर की हत्या।

शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला लाला तेली बजरिया में बहनोई ने दिनदहाड़े घर में घुसकर प्राइवेट महिला टीचर कोमल सक्सेना की गला रेत कर हत्या कर दी। जिससे सनसनी।

मौके पर एसपी राजेश एस,  सदर थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर हत्यारोपी को पकड़ने के पुलिस टीम को आदेश दिए।

एसपी राजेश एस ने बताया कि मौका मुआयना करने पर परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय कोमल सक्सेना की हत्या उसके सगे जीजा ने घर में घुसकर गला रेत कर की है। जांच में सामने आया है कि आरोपी जीजा अपने भाई के साथ कोमल की शादी करवाना चाह रहा था, जब उसके मन का नहीं हुआ तो वह मंगलवार दिन में लाला तेली बजरिया स्थित कोमल के घर आया और चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।

मौका मुआयना करके जानकारी लेने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों को लगाया। सदर पुलिस से जानकारी मिली है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है

Exit mobile version