Site icon News India Update

उत्तरकाशी जनपद के फेडी गांव में आसमानी आफत से भारी नुक़सान| NIU

उत्तरकाशी जनपद के फेडी गांव में आसमानी आफत से भारी नुक़सान| NIU

संवाददाता- मनमोहन भट्ट

खबर उत्तरकाशी से है जहां पर चिन्यालीसौड़ प्रखंड के फेडी गांव में अतिवृष्टि से भू-धंसाव होने से भारी नुक़सान हुआ है। लगातार हो रहे भू-स्खलन से रविन्द्र नेगी व हर्षलाल का मकान खतरे में आ गया। शुक्रवार की रात को हुई अतिवृष्टि से एक ओर रविन्द्र नेगी के मकान के नीचे फेडी-कौडू सड़क का पुस्ता गिर गया जिससे रविन्द्र नेगी का दुमंजिला मकान खतरे में आ गया।

जिसकी सूचना सड़क निर्माण विभाग RES व राजस्व विभाग को दी गई सूचना मिलते ही तत्काल तहसीलदार चिन्यालीसौड़ रमेश चौहान ने रविन्द्र नेगी के मकान का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया और RES विभाग को फोन कर तत्काल सड़क के पुस्ते को पक्का लगाने के लिए आदेशित किया ताकि कोई अनहोनी घटना न हो तथा प्रभावित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया वहीं दूसरी तरफ चार धाम सड़क चौड़ीकरण में सड़क कटिंग के बाद हल्की-हल्की बारिश से हर्षलाल के मकान के नीचे धीरे-धीरे भू-स्खलन हो रहा था और इसकी सूचना उनके द्वारा 19/07/23 को तहसीलदार चिन्यालीसौड़ को भी दी गई थी लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।

शुक्रवार रात को हुई अतिवृष्टी से मकान के नीचे की जमीन सरक गई और हर्षलाल का मकान भी खतरे की चपेट में आ गया। अतिवृष्टि से हुए भू-स्खलन से जहां मकान खतरे के दायरे में आए हैं तो वहीं भारी बारिश से मालना पटारा सड़क का मलवा बहने से गांव का पीने का पानी व पशुओं की चाल (जिसमें पशु पानी पीते हैं) भी दब गई।

Exit mobile version