Site icon News India Update

मैदान से लेकर पहाड़ो तक में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व, आम जनमानस की भी दिखी भागीदारी । NIU

मैदान से लेकर पहाड़ो तक में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व, आम जनमानस की भी दिखी भागीदारी । NIU

दीप मैठाणी, ब्यूरो ✍️ NIU कल हरेला पर्व पर पूरे प्रदेश भर में हरेला की धूम देखी गई, मैदान से लेकर पहाड़ो तक में धूमधाम से हरेला पर्व मनाया गया। सरकारी संस्थाओं से लेकर गैर सरकारी संस्थाओं व आमजन ने हरेला पर्व बड़ी ही शिद्दत के साथ मनाया इसी क्रम में ग्राम सभा नौघर के चरखेत नामे तोक में उपयोगकर्ता जल समूह, नौघर हिम्मोत्थन सोसायटी भवान व नेहरू युवा केंद्र संगठन जौनपुर द्वारा हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों व बच्चों ने भागीदारी करी।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग 150 से 200 पौधे लगाए गए, जिसमें बांज, ग्विरयाल व् फलों की पौध शामिल रहीं, कार्यक्रम में हिम्मोत्थन सोसायटी से वीरेंद्र भंडारी एवम् श्रीमती शोभा मौजूद रहीं वही कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर सचिन छैवाण का मुख्य सहयोग रहा, कार्यक्रम में विमला नक्चवाल, दीपक,धर्मेंद्र, ऋषभ, शिवांश, एवम् ग्राम वासी मौजूद रहे। उत्तराखंड की लोक संस्कृति व पर्यावरण संरक्षण के लिए मनाए जाने वाले हरेला पर्व अब विस्तारित होता जा रहा है सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ आमजन भी इस पर्व को मनाने के लिए आगे आ रहे हैं कल हरेला पर पर इसकी बानगी पूरे प्रदेश भर में देखने को मिली।

आओ एक पेड़ लगाएं, पर्यावरण को बचाएं की थीम पर आधारित रहा हरेला पर्व 2023

Exit mobile version