Site icon News India Update

8 अगस्त को आयोजित होगा शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम, सभी अधिकारी रहेंगे मौजूद। NIU

8 अगस्त को आयोजित होगा शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम, सभी अधिकारी रहेंगे मौजूद। NIU

संवाददाता-मनमोहन भट्ट

उत्तरकाशी जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में आगामी 8 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से जिला कार्यालय सभागार में शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दिन जिला योजना की प्रगति एवं सी.एम. हेल्पलाईन शिकायती प्रकरणों की समीक्षा भी की जाएगी।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिले में प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन करने के आदेश दिए हैं। इस माह के दूसरे मंगलवार 8 अगस्त को आयोजित हो रहे, इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खण्ड विकास अधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों और दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version