Site icon News India Update

For sale in Chandigarh Only मिली दून में, आबकारी विभाग ने धरा, 10 पेटियां हुईं जब्त । NIU

For sale in Chandigarh Only मिली दून में, आबकारी विभाग ने धरा, 10 पेटियां हुईं जब्त । NIU

देहरादून NIU ✍️ आबकारी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है जिसके तहत आबकारी विभाग ने आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान मैं बड़ी सफलता हासिल की है, आबकारी विभाग देहरादून ने रमेश चौहान की निगरानी में गठित टीम जिसका नेतृत्व जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की प्रभारी प्रेरणा बिष्ट कर रहीं हैं ने सेक्टर 1, 2, के आबकारी निरीक्षक शिव प्रसाद व्यास, विजेंद्र भंडारी तथा टीम द्वारा थाना प्रेमनगर बिधौली में संयुक्त दबिश की गई, जहां हरियाणा निवासी एक व्यक्ति के घर से 10 पेटी अंग्रेजी शराब “फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली” की बरामद हुई,
अभियुक्त के विरुद्ध धारा – 63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

टीम में आबकारी स्टाफ उप आबकारी निरीक्षक, शोबन सिंह रावत, पान सिंह राणा,उमराव सिंह राठौर, आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, राकेश सिंह, हेमंत सिंह,गोविंद, नौशाद, अनु रानी, आशीष चौहान,अनुराधा सम्मिलित रहे।

Exit mobile version