लालकुआँ, सचिन गुप्ता ✍️ NIU | अग्निशमन विभाग एवं दुग्ध संघ कर्मियों ने संयुक्त रूप से नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं में मॉक ड्रिल किया इस दौरान आग को कैसे बुझाना है इसको लेकर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा दुग्ध संघ कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी गई। बताते चलें कि फायर सीजन में आग लगने की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु अग्निशमन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है और सरकारी संस्थानों, विद्यालयों में जाकर मॉक ड्रिल के तहत लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
इसी कड़ी में नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा दुग्ध संघ कर्मियों को आग बुझाने की ट्रेनिंग दी इस मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि फायर सीजन को लेकर विभाग अलर्ट मोड पर है और जगह-जगह जाकर लोगों को आग बुझाने के तरीके बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दुग्ध संघ लालकुआं में अमोनिया गैस का भंडार है इसके दृष्टिगत यहां भी कर्मचारियों को आग बुझाने की ट्रेनिंग दी गई है। वही निर्धारित संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने उनके कर्मचारियों को मॉक ड्रिल के तहत आग से बचाव हेतु ट्रेनिंग दी है और यह अच्छा प्रयास है साथ ही टीम ने यहां रखे सेफ्टी उपकरण भी देखें और कुछ दिशा-निर्देश दिए हैं जिसका पालन किया जा रहा है।