Site icon News India Update

कोहरे के चलते ITBP हेलीपैड में अटके मरीज, मंत्री गणेश जोशी करवा रहे एयरलिफ्ट । NIU

कोहरे के चलते ITBP हेलीपैड में अटके मरीज, मंत्री गणेश जोशी करवा रहे एयरलिफ्ट । NIU

देहरादून NIU ✍️ मसूरी का देश व दुनिया से सड़क संपर्क टूटने के बाद अब गंभीर मरीजों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है जिसके लिए स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हवाई सेवा के माध्यम से इन मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है लेकिन मौसम खराब होने के चलते सभी मरीज आईटीबीपी हेलीपैड में अटके हुए हैं, इन मरीजों में 9 डायलिसिस के पेशेंट है एक की हार्ट सर्जरी होनी है तो वहीं दो आम सर्जरी के मरीज हैं।

Exit mobile version