Site icon News India Update

समान नागरिक संहिता का जुलाई तक होगा ड्राफ्ट तैयार, 30% का डाटा हो चुका तैयार । NIU

समान नागरिक संहिता का जुलाई तक होगा ड्राफ्ट तैयार, 30% का डाटा हो चुका तैयार । NIU

देहरादून NIU ✍️ समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट जुलाई तक बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। सीएम धामी ने ड्राफ्ट तैयार करने की टाइमलाइन दी, ड्राफ्ट तैयार करने में जुटी टीम। जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई (रि) की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति कई काम कई चरणों में निपटा चुकी है।

समिति ने सबसे पहले सुझाव लेने का अभियान चलाया था ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भी समिति ने सुझाव मांगे थे। समिति के पास जो सुझाव है उनके अब आंकड़े तैयार किए जा रहे। समान नागरिक संहिता का 30% डाटा तैयार हो चुका है। सीएम धामी ने गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान किया था ऐलान जुलाई तक होगा ड्राफ्ट तैयार।

Exit mobile version