Site icon News India Update

मसूरी के ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट के पास खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत, पुलिस जांच में जुटी । NIU

मसूरी के ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट के पास खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत, पुलिस जांच में जुटी । NIU

रिपोर्टर- सुनील सोनकर

मसूरी के ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट के पास खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, एनडीआरएफ, मसूरी फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद खाई में गिरे युवक को निकालकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय 108 एम्बुलेंस के माध्यम से ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पर्यटक की मौत घोषित कर दी।

मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार के देर शाम को शहर के पर्यटन स्थल जॉर्ज एवरेस्ट में 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई। मृतक दिल्ली से अपने चाचा और अन्य रिश्तेदारों के साथ घूमने के लिए आया था। उन्होंने बताया कि जॉर्ज एवरेस्ट पार्क से करीब 50 मीटर ऊपर से एक युवक पैर फिसलने से खाई में गिर गया है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने कहा कि युवक काफी गहरी खाई में गिर गया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था वह अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि मृतक की शिनाख्त उमेश कुमार (29) पुत्र ब्रह्म कुमार निवासी दुखेड़ा थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी कल्याणपुरी दिल्ली के रूप में हुई। उमेश अपने चाचा रवि और दो अन्य रिश्तेदार अमन, देवेंद्र के साथ मसूरी घूमने आया था। पुलिस घटना की जांच कर रही है व मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Exit mobile version