Site icon News India Update

देहरादून: प्राइड सप्ताह के दूसरे दिन हुआ ट्रांसजेंडर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन, जानिए विस्तृत बातें | NIU

देहरादून: प्राइड सप्ताह के दूसरे दिन हुआ ट्रांसजेंडर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन, जानिए विस्तृत बातें | NIU

देहरादून NIU✍️ यारियां सोसाइटी और पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति देहरादून द्वारा प्राइड सप्ताह के दूसरे दिन बीएफ आईटी इंस्टीट्यूट सुद्धोवाला में ट्रांसजेंडर अवेयरनेस कार्यक्रम किया गया। जिसने कि ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी को प्राप्त अधिकारों व कानूनों के बारे में चर्चा की गई।साथ ही साथ उत्तराखंड ऐड्स कंट्रोल सोसायटी के अंर्तगत चलने वाले टी आई प्रोजेक्ट व उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में डालसा से शिविल जज हर्ष यादव, डिप्टी डायरेक्टर बीएफआईटी डॉ असलम सिद्धिकी, प्रिंसिपल डॉ शबाना मालिक, ऐ डी टीआई ओम प्रकाश, सौरभ सहगल एवं हमसफर ट्रस्ट से सुषमा नेगी उपस्थित रहे।

Exit mobile version