Site icon News India Update

देहरादून नगर निगम के अधिकारी काट रहे मौज, जनता बेहाल, देखें विडियो, पढ़े खबर । NIU

देहरादून नगर निगम के अधिकारी काट रहे मौज, जनता बेहाल, देखें विडियो, पढ़े खबर । NIU

दीप मैठाणी NIU ✍️ राजधानी देहरादून में भले ही प्रचंड बहुमत लाकर भाजपा के मेयर प्रत्याशी विजय हुए हों या फिर प्रदेश से लेकर केंद्र तक में भाजपा की सरकार हो लेकीन इस बात से देहरादून नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता यह काम सिर्फ अपने मनमाने तरीके से करते हैं पहले आप यह वीडियो देखिए👇

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2025/02/VID-20250227-WA0016.mp4
दून विहार वार्ड 6

ये वीडियो है स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले राजधानी देहरादून के वार्ड नंबर 6 दून विहार कलोनी का जहां नालियां इस कदर चौक हो चुकी है कि उन्हें खोल पाना बेहद मुश्किल हो रहा है, गजब की बात है कि जो कचरा उचित जगह जाना चाहिए था वहां न जाकर नालियों में जमा है आखिर क्यों व कैसे? जब दावा किया जाता है कि रोजाना सुबह घर में गाड़ी कचरा उठाने आती है तो फिर कचरा यहां कैसे जमा है? इसकी दोषी जनता है या फिर सफाई कर्मचारी?

स्थानीय नवनिर्वाचित पार्षद मीनाक्षी नौटियाल ने आरोप लगाया कि दून विहार वार्ड नंबर 6 में सभी नाले खाले कचरे से भरे हुए हैं परंतु नगर निगम के कर्मचारी काम नहीं कर रहे, कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है, स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना उन्हें खुद ही को करना पड़ रहा है, साथ ही बदलते मौसम के चलते बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है, उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के कर्मचारी सिर्फ इस वार्ड में ही नहीं बल्कि अन्य वार्डों में भी सफाई व्यवस्था पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कई पार्षदों द्वारा कई बार नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत की गई पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

अवगत हो की, डीएम देहरादून सवींन बंसल द्वारा कूड़ा उठान व गली मोहल्ले में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु कई बार अधिकारियों को फटकार लगाई जा चुकी है, बावजूद इसके धरातल पर हालात जस के तस बने हुए हैं…

Exit mobile version