Site icon News India Update

एमडीडीए के नियमों के विपरीत धड़ल्ले से जारी है राजधानी में अवैध निर्माण | NIU

एमडीडीए के नियमों के विपरीत धड़ल्ले से जारी है राजधानी में अवैध निर्माण | NIU

देहरादून ✍️ NIU स्मार्ट सिटी के नाम पर जहाँ सरकार देहरादून के सौन्दर्यकरण में लगी हुई है वहीं दूनघाटी में आजकल ऊंचे ऊंचे अपार्टमेंट बनाने के लिये एमडीडीए के नियमों को धत्ता दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों में बहुमंजिला निर्माण जारी है !एमडीडीए के नियमों के मुताबिक 20 से 25 फ़ीट चौड़े मार्ग पर 4 मंजिला इमारत ही नियमों के तहत बनाई जा सकती है परंतु संज्ञान में आया है कि राजपुर रोड पर इंद्र बाबा मार्ग पर स्थिति आर आर अग्रवाल कॉलोनी में 25 फ़ीट रोड़ पर 5 मंजिला अपार्टमेंट बनकर तैयार हो रहा है और भवन की छत डालने की तैयारी चल रही है ! जबकि इससे पूर्व इसी कॉलोनी में एमडीडीए द्वारा 4 मंजिला इमारतों को ही इस क्षेत्र में निर्माण की अनुमति प्रदान की गई है ।

क्षेत्र वासियों में इस बात को लेकर रोष वयाप्त है उनका कहना है एक ही जगह के लिये एमडीडीए को दो दो मानक नहीं बनाने चाहिये , उनका कहना है कि यदि 5 मंजिला भवन बनाने की इस क्षेत्र में छूट है तो उन्हें भी छूट मिलनी चाहिये ताकि वह भी अपने निर्माण कर सके।

Exit mobile version