Site icon News India Update

बीजापुर अथिति गृह पहुँचे CM धामी, कृषि मंत्री से की शिष्टाचार भेंट, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में CM से मिलीं SSB महानिर्देशक | NIU

बीजापुर अथिति गृह पहुँचे CM धामी, कृषि मंत्री से की शिष्टाचार भेंट, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में CM से मिलीं SSB महानिर्देशक | NIU

देहरादून दीप मैठाणी✍️ NIU मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बीजापुर अथिति गृह में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व् महानिदेशक एस. एस.बी रश्मि शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कृषि मंत्री से कृषि से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई, वहीँ महानिदेशक एस. एस.बी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में मिलकर अपने विभागीय किर्याक्लापों की जानकारी मुख्यमंत्री से साँझा की।

Exit mobile version