Site icon News India Update

छुटभैय्या नेता जी बजाया हूटर तो होगी कार्यवाही, डीआईजी ने दिए सख्त निर्देश। NIU

छुटभैय्या नेता जी बजाया हूटर तो होगी कार्यवाही, डीआईजी ने दिए सख्त निर्देश। NIU

देहरादून NIU ✍️ छुटभैय्या नेताओं से लेकर अधिकारियो के ड्राइवर तक सब हो जाए सावधान, ट्रैफिक व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुये और अवैध हुटर्स की लगातार शिकायते मिलने पर देहरादून एसएसएसपी ने संज्ञान लिया, अब गाड़ी पर हुटर या रंगीन कलर के शीशे लगाने पर होंगी कड़ी कार्यवाही,

blob:http://www.newsindiaupdate.com/e3b1a8d3-3caf-4775-bb1b-d5a13390668d
देखें वीडियो ☝️

देहरादून एसएसपी दिलीप सिँह कुंवर ने कहा हैं यदि कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी पर हुटर या रंगीन कलर के शीशे लगाकर घूमता हैं तों उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएंगी, इसके अलावा जो अधिकारीयों के ड्राइवर हैं, यदि वो अधिकारीयों की उनुपस्तिथि में हुटर का प्रयोग करता हैं तों उसके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएंगी।

Exit mobile version