Site icon News India Update

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, लिए गए अहम फैसले, ये शराब होगी सस्ती । NIU

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, लिए गए अहम फैसले, ये शराब होगी सस्ती । NIU

देहरादून NIU ✍️
धामी सरकार की आज हुई महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम निर्णय आप भी पढ़िए 👇👇
प्रदेश की आबकारी नीति क़ो सरकार ने मंजूरी दें दी हैं, उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2023 24 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूर करते हुए कैबिनेट से सहमति दे दी है नई आबकारी नीति के तहत राज्य में देश में बनने वाली विदेशी मदिरा 20 रुपए तक सस्ती हो गई है, खेल कूद महिला हेतू 3 रुपए बोटल सेस लगेगा, अंग्रेजी पर 10 फीसदी और देशी पर 15 फीसदी का इजाफा कर शराब ठेका संचालन किया जा सकेगा।
राज्य में मौजूदा समय में संचालित हो रहे शराब ठेका स्वामी अगले एक वर्ष के लिए शराब ठेके का संचालन इच्छानुसार कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश से 20 रुपए से अधिक महंगी नही होगी शराब।
जो दुकाने नहीं उठेंगी उसकी ही लॉटरी की जाएगी।
एमआरपी से अधिक बेचने पर दुकानों पर सस्पेंशन की कार्यवाही होगी गतिमान

आवास विभाग के अनुसार फैसला एक मंजिला घर बनाने वाले क़ो सेल्फ सर्टिफिकेशन करने वालों के मकान के नक़्शे क़ो मंजूर मान लिया जाएगा

महिला कल्याण, गोवंस संरक्षण, और खेल कूद कल्याण के लिए प्रति बोतल 3 रूपए अतिरिक्त ली जाएगी

पुरानी आबकारी नीति क़ो ही सरकार ने आगे बढ़ा दिया हैं जिनकी दुकाने हैं वो 15 प्रतिशत की वृद्धि अधिभार में करके ही अपनी दुकान रख सकता हैं
गौला नाधोर और कोसी में पुराने रेट से ही ट्रांसपोर्टर काम करेंगे

Exit mobile version