Site icon News India Update

ब्रेकिंग न्यूज़: परिवहन निगम की बस मौरिमाणा के पास दुर्घटनाग्रस्त, 20 लोग घायल। NIU

ब्रेकिंग न्यूज़: परिवहन निगम की बस मौरिमाणा के पास दुर्घटनाग्रस्त, 20 लोग घायल। NIU

संवाददाता- मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।

देहरादून से उत्तरकाशी आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मौरियाणा के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गई, जिसमें 20 लोगों की घायल होने की सूचना मिल रही है। बता दें कि साढ़े पांच बजे परिवहन निगम की सर्विस बस UK07GA- 3246 देहरादून से उत्तरकाशी के लिए निकली थी कि सवारियां से खचाखच भरी बस ने अचानक मौरियाणा के पास नियंत्रण खो दिया। गनिमत रही कि बस सड़क से बाहर पेड़ पर लटक गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

Exit mobile version