Site icon News India Update

Breaking : राजधानी देहरादून में हुई दिनदहाड़े डकैती, असलाह व् धार धार हथियार से थे लैस । NIU

Breaking : राजधानी देहरादून में हुई दिनदहाड़े डकैती, असलाह व् धार धार हथियार से थे लैस । NIU

देहरादून NIU ✍️ देहरादून राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फव्वारा चौक के पास चार अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है जानकारी के मुताबिक विनोद कुमार अग्रवाल के घर में बदमाश घुसे थे और करीब 15 मिनट के भीतर ज्वेलरी व कैश लेकर फरार हो गए बदमाशों के पास असलहा, धारदार हथियार भी बताए जा रहे हैं मौके पर पुलिस के बड़े अफसर पहुंच चुके हैं और जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version