Site icon News India Update

अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी सफलता, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे दो अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार । NIU

अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी सफलता, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे दो अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार । NIU

थाना कालसी NIU ✍️
मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में पुलिस टीमों द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
इसी क्रम में थाना कालसी पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 12-10-25 को दधउ पंजिया तिराहा  चकराता रोड पर चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध बाइक संख्या: यू0ए0-07-टी-1366 को रोककर चैक किया गया तो बाइक सवार 02 अभियुक्तों *01: खेमू पुत्र भूपाल सिंह तथा 02: अनिल थापा पुत्र खडक सिंह* के पास से कुल *740 ग्रा0 अवैध चरस* बरामद हुई। दोनो अभियुक्तों को अन्तर्गत *धारा: 8/20/60 एनडीपीएस* एक्ट गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नेपाल के रहने वाले हैं तथा त्यूणी क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करते हैं। किसी स्थानीय नशेडी द्वारा उन्हें बताया गया था कि देहरादून में चरस आदि की काफी मांग है तथा देहरादून में चरस को बेचने पर उन्हें काफी भारी मुनाफा हो सकता है। जिस पर दोनो अभियुक्तों द्वारा पिछले 02 माह से उक्त चरस को इक्ट्ठा किया तथा मुनाफे के लालच में देहरादून में बेचने की फिराक में थे। इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
1- खेमू पुत्र भूपाल सिंह निवासी कुमक थाना जिमाली सिरलेन नेपाल
    हाल पता ग्राम कथियान नाइली तहसिल त्यूनि जनपद देहरादून उम्र 18 वर्ष
2- अनिल थापा पुत्र खड़क बहादुर ग्राम कथियान नाइली तहसील त्यूनि जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष

बरामदगी:
(1) 740  ग्राम अवैध चरस।
(2) मोटर साइकिल संख्या: यू0ए0-07-टी-1366
   कीमत-1,50,000

पुलिस टीम:
1- उ0नि0 नीरज कठैत
2- का0 नरेश पंत
3- का0 संजय कुमार
4- का0 राजेश रावत

Exit mobile version