Site icon News India Update

बड़ी खबर : यहाँ एक ही रात में बाघ ने मारी 36 बकरियां, आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जानी की मांग | NIU

बड़ी खबर : यहाँ एक ही रात में बाघ ने मारी 36 बकरियां, आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जानी की मांग | NIU

चमोली, 2 जून, दीप मैठाणी (NIU)| पहाड़ों में गुलदार की दहशत थमने का नाम नहीं लग रही है। आलम यह है कि लोग शाम होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। चमोली जिले में पोखरी ब्लाक के सुगी गांव में गुलदार ने एक ही रात में 36 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया जिससे पूरे गाँव में हलकान मच गया, हर कोई दहशत में है।

सूचना मिलने पर वन विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि गुलदार खिड़की तोडकर बकरियों तक पहुंचा। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद टीम ने बताया कि रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।

वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी। मानकों के अनुसार जो भी मुआवजा होगा, दिया जाएगा।

ग्राम प्रधान सूगी स्मिता खत्री ने कहा कि पीड़ित बकरी पालक को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

Exit mobile version