Site icon News India Update

बिग ब्रेकिंग: यहाँ मस्जिद में हुई छापामारी, इमाम को लिया गया हिरासत में | NIU

बिग ब्रेकिंग:  यहाँ मस्जिद में हुई छापामारी, इमाम को लिया गया हिरासत में | NIU

खबर अपडेट ✍️ NIU देवबंद से इस वक्त की बड़ी खबरदेवबंद में NIA की टीम ने की छापेमारीएक मस्जिद के इमाम को NIA की टीम ने लिया हिरासत में लिया गया। NIA की टीम ने बंद कमरे में मस्जिद के इमाम मौलाना कासिम से की पूछताछ। करीब 3 घन्टे की पूछताछ के बाद इमाम को NIA की टीम ने छोड़ा, NIA की टीम ने इमाम के बैंक एकाउंट, आईडी समेत अन्य दस्तावेजों की जांच करते हुए कॉल डिटेल देखी।

मौलाना कासिम गाँव इमलिया में मस्जिद के इमाम होने के साथ ही मस्जिद में स्थित मदरसे में भी बच्चों को पढ़ाने का काम करते है। कामरतनपुरी के गाँव हुसैनाबाद भनवाडा का रहने वाला है इमाम मौलाना कासिम। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गाँव इमलिया में की NIA की टीम ने छापेमारी |

Exit mobile version