Site icon News India Update

बिग ब्रेकिंग : भरतरी की धामी सरकार ने निकाली हेकड़ी, सिमित किये अधिकार क्षेत्र, कोर्ट के दम पर बने थे फिर से मुखिया | NIU

बिग ब्रेकिंग : भरतरी की धामी सरकार ने निकाली हेकड़ी, सिमित किये अधिकार क्षेत्र, कोर्ट के दम पर बने थे फिर से मुखिया  | NIU

देहरादून NIU हाईकोर्ट के आदेशों के बाद फिर से वन विभाग के मुखिया बने राजीव भरतरी को सरकार ने बड़ा झटका दिया है, शासन ने बिंदुवार आदेश जारी करते हुए कई विषयों पर उनके अधिकारों पर रोक लगाते हुए नीतिगत निर्णय लेने का भी निर्देश दिया है , अब राजीव भरतरी के समक्ष कॉर्बेट पार्क संबंधी कोई भी फाइल प्रस्तुत नहीं होगी साथ ही ट्रांसफर पोस्टिंग करने पर भी उन्हें शासन से पूर्व में अनुमति लेनी होगी, करीब दो पेज के शासन के आदेशों में राजीव भरतरी को निर्देश जारी किए गए है। आपको बताते चले की राजीव भरतरी भी कॉर्बेट पार्क मामले में चार्ज शीटेड है साथ ही इस माह उनका रिटायरमेंट भी हो रहा है।

Exit mobile version