Site icon News India Update

संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ NIA, STF की बड़ी कार्यवाही,गैंगस्टरों व् असामाजिक तत्वों के खिलाफ़ चल रहा विशेष अभियान । NIU

संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ NIA, STF की बड़ी कार्यवाही,गैंगस्टरों व् असामाजिक तत्वों के खिलाफ़ चल रहा विशेष अभियान । NIU

गुरुग्राम, दीप मैठाणी 18 मई (NIU) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ एक संयुक्त अभियान में हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों के ठिकानों की घेराबंदी कर राज्य में तलाशी अभियान चलाया। विशेष अभियान में एनआईए के 25 लक्षित स्थानों और विशेष कार्य बल के 52 लक्षित स्थानों सहित कुल 77 स्थानों पर पूरे हरियाणा में छापेमारी की गई। एसटीएफ के अधिकारियों ने कहा कि यह संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा है।छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने झज्जर के देसलपुर निवासी बंटी उर्फ प्रधान सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसके सिर पर 55 हजार रुपये का इनाम था।एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा, बंटी एक खूंखार अपराधी है जो अशोक प्रधान गिरोह का सक्रिय सदस्य था। वह हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, अपहरण और जबरन वसूली के 14 से अधिक मामलों में शामिल था।एसटीएफ ने जींद के तारखन गांव निवासी सुनील को भी दबोच लिया। सुनील गैंगस्टर प्रदीप जामवाड़ी गिरोह का सक्रिय सदस्य था। वह हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, डकैती और जबरन वसूली के 35 से अधिक मामलों में शामिल है।गिरफ्तार एक अन्य अपराधी की पहचान गुरुग्राम के कादरपुर गांव निवासी राहुल के रूप में हुई है।

Exit mobile version