Site icon News India Update

अरोग्यधाम नशा मुक्ति केंद्र ने अपने मरीज को छोड़ डाला घर के बाहर, डॉक्टरों ने मृत किया घोषित, क्या अरोग्यधाम के कर्मचारीयों ने की हत्या? डीआईजी ने जांच के दिए आदेश | NIU

अरोग्यधाम नशा मुक्ति केंद्र ने अपने मरीज को छोड़ डाला घर के बाहर, डॉक्टरों ने मृत किया घोषित, क्या अरोग्यधाम के कर्मचारीयों ने की हत्या? डीआईजी ने जांच के दिए आदेश | NIU

देहरादून NIU ✍️ आज प्रात: थाना क्लेमेन्टाउन क्षेत्रान्तर्गत टर्नर रोड निवासी एक युवक सिद्धार्थ उर्फ सिददू, जिसे उसके परिजनों द्वारा चन्द्रबनी स्थित नींव आरोग्यधाम नशा मुक्ति केन्द्र मे भर्ती कराया गया था, को उक्त नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक व कर्मचारियों द्वारा अचेत अवस्था में उसके घर के बाहर छोडकर जाने तथा परिजनों द्वारा उसे उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है।

घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर तथा थानाध्यक्ष क्लेमेन्टाउन को तत्काल शव के पंचायतनामे की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए गए है। साथ ही परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सम्बन्धित दोषियों के विरूद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

Exit mobile version