देहरादून NIU ✍️ चम्बा-पुरानी टिहरी सडक़ मार्ग पर पाली गांव के पास सिलेंडर गैस से भरा छोटा ट्रक अनियंत्रित होकर 30-40 मीटर खाई मे जा गिरा। दुघर्टनाग्रस्त ट्रक मे 02 लोग सवार थे। 01 घायल को 108 से पीएचसी चम्बा ले जाया गया व दूसरा व्यक्ति चालक ट्रक का चालक हैं जो सुरक्षित है।
चंबा में सिलेंडर से भरा ट्रक खाई में गिरा, ट्रक में दो लोग थे सवार। NIU
