Site icon News India Update

लालकुऑं में मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस निकाला गया| NIU

लालकुऑं में मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस निकाला गया| NIU

संवाददाता:- सचिन गुप्ता

मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईमाम हसन और हुसैन की शहादत दिवस पर मोहर्रम त्यौहार पर ताजियों का जुलूस निकाला गया जिसमें तजियादारों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ ही हैरतअंगेज करतब दिखाये जिसमें तलवर बाजी सबसे आकर्षण का केंद्र रही । हजारों की संख्या में मोहर्रम जुलूस लाइन पार संजय नगर से शुरू हुआ जो कि नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ मुख्य चौराहे पर पहुंचा जहाँ तजियादारों ने लाठी-डंडों और तलवरबाजी के करतब दिखाये वहीं मन्नत माँगने वालों ने लंगर वितरण किये।

जुलूस नगर के मुख्य मार्गों पर होता हुआ करबला में पहुंचा जहाँ ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया गया। एहतियात के तौर पर पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही साथ ही नगर में यातायात व्यवस्थित रहे उसके लिये ट्रैफिक पुलिस व अग्निशमन वाहन को भी तैनात किया गया था ।

Exit mobile version