Site icon News India Update

उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए कल लगने जा रहा है निशुल्क जांच शिविर व रक्तदान शिविर। NIU

उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए कल लगने जा रहा है निशुल्क जांच शिविर व रक्तदान शिविर। NIU

रिपोर्ट : NIU ✍️ देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में कल स्वास्थ्य सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार के विशेष सहयोग से पत्रकारों व उनके पारिवारिकजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा रहा है।

सूचना: इस शिविर में 266 प्रकार के ब्लड जांच, ईसीजी व रक्तदान किया जाएगा। शिविर में विशेषज्ञ परामर्श नेत्र, गायनेकोलाॅजी, सर्जरी, आर्थोपैडिक, फिजीशियन मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड, कोविड वैक्सीन का कैंप भी लगाया जायेगा। आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति अपने साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड साथ लेकर आये। परामर्श लेने वाले व्यक्तियों की अगर कोई पुरानी रिपोर्ट हो तो वे भी साथ लेकर आएं।

प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर की मुख्य अतिथि रेखा आर्य, कैबिनेट मंत्री व विशिष्ट अतिथि डाॅ. विनीता शाह मौजूद रहेंगी। प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि पत्रकारों को समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच कराते रहनी चाहिए ताकि समय रहते बीमारी का पता चल सके और उसका सही समय पर सही इलाज हो सके। अजय राणा ने कहा कि आम तौर पर पत्रकार अपने पेशे के चलते स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं दे पाते है ऐसे में स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञों डाक्टरों से अपनी दिनचर्या ओर खानपान आदि के बारे में भी सलाह ले सकते है। क्लब अध्यक्ष राणा ने अपील की है कि पत्रकार बंधु व उनके परिवारजन अधिक से अधिक संख्या में आकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने शिविर के आयोजन के लिए डाॅ. आर राजेश कुमार, सचिव, स्वास्थ्य का आभार जताया है।

Exit mobile version