Site icon News India Update

हरे कृष्णा हरे रामा आश्रम में हनुमान जयंती के दिन किए जाएंगे 16 करोड़ जप। NIU

हरे कृष्णा हरे रामा आश्रम में हनुमान जयंती के दिन किए जाएंगे 16 करोड़ जप। NIU

रिपोर्ट : ✍️ सचिन गुप्ता , लालकुआं NIU लालकुआं के हल्दुचौड़ स्थित हरे कृष्णा हरे रामा आश्रम में हनुमान जयंती के दिन 16 करोड़ जप किए जाएंगे। आश्रम के प्रबंधक रामेश्वर दास जी ने बताया कि आगामी 6 अप्रैल को हनुमान जयंती है इसलिए लोक कल्याण की मनो भावना के चलते नित्यानंद पाद गौ आश्रम में 1600 भक्तों द्वारा 16 करोड़ जब कर लोक कल्याण के लिए हनुमान जी को प्रसन्न किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक भक्त 64 मालाओं का जप करेगा, प्रातः 10:00 से 6:30 तक यह जाप किया जाएगा 1600 भक्तों द्वारा 16 करोड जाप कर लोक कल्याण की कामना की जाएगी।आश्रम के प्रबंधक रामेश्वर दास जी ने हनुमान भक्तों से अपील की है कि वह इस पुण्य काम में हिस्सा ले सकते हैं कार्यक्रम का आयोजन हल्दुचौर श्रील नित्यानंद पाद गौ आश्रम में किया जाएगा।

Exit mobile version