Site icon News India Update

हल्द्वानी में दंगाइयों ने की आगजनी पुलिस पर हुआ पथराव, मुख्यमंत्री धामी ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील, कर्फ्यू जारी । NIU

हल्द्वानी में दंगाइयों ने की आगजनी पुलिस पर हुआ पथराव, मुख्यमंत्री धामी ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील, कर्फ्यू जारी । NIU


दीप मैठाणी ✍️NIU हल्द्वानी थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को कल नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया। जिसके फल स्वरुप कल हल्द्वानी में काफी बवाल देखा गया…. कई जगह आगजनी से लेकर पथराव तक किया गया जिसमें कई पुलिसकर्मी व् कई पत्रकार भी घायल हुए।।

इस अतिक्रमण मुक्त आभियान के दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी संख्या में टीम मौजूद रही अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को जेसीबी लगाकर जब ध्वस्त किया जा रहा था , तभी मलिक के बगीचे के आसपास के रहने वाले तमाम अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के ऊपर जमकर पथराव किया है जिसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने अराजक तत्वों से बल पूर्वक कार्यवाई की पुलिस ने आसु गैस भी छोड़ेl

देखिए वीडियो रिपोर्ट ☝️☝️

इस दौरान एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा, थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी,एसओ मुखानी एसओ प्रमोद पाठक,कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत,समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया की मदरसा व् नमाज स्थल वाली जगह पूरी तरह से अवैध है, ये दोनोंही जगह सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई गई है, जिसपर कार्यवाही की जा रही है।
यहां आपको बता दें की तीन एकड़ जमीन पर नगर निगम ने कब्जा पूर्व में ले लिया था, लेकिन अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को सील कर दिया था जिसे कल ध्वस्त कर दिया गया है कार्रवाई के दौरान पथराव करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी की जा रही हैl थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।
हलातों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पूरे इलाके में धारा 144 लगाते हुए कर्फ्यू लागू कर दिया गया था साथ ही अराजक तत्वों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी कर दिए गए थे,

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वीडियो जारी कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील आम जनमानस से की है।। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बनफूलपुरा में प्रशासन की टीम न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कर रही थी परंतु अराजक तत्वों ने उन पर पत्थर बाजी करते हुए आगजनी को अंजाम दिया उन्होंने कहा की ऐसे दंगाइयों को चिन्हित किया जा रहा है उनपर सख्त से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।। देखें वीडियो 👇👇

https://www.newsindiaupdate.com/wp-content/uploads/2024/02/VID-20240209-WA0009.mp4
Exit mobile version