Site icon News India Update

स्वीफ्ट कार से अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने देर रात्रि को देवीसौड में दबोचा। NIU

स्वीफ्ट कार से अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने देर रात्रि को देवीसौड में दबोचा। NIU

मनमोहन भट्ट, चिन्यालीसौड/उत्तरकाशी।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व मुहिम उदयन के तहत उत्तरकाशी पुलिस की अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध जंग लगातार जारी है। एस०पी० उत्तरकाशी द्वारा अवैध नशे के सौदागरों की धर-पकड हेतु सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, एसओजी व एएनटीएफ की टीम को एक्टिव मोड़ पर रहते हुये तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।

पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/धरासू प्रशांत कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में धरासू पुलिस द्वारा सटीक जानकारी एकत्र कर देर रात्रि को चैकिंग अभियान चलाते हुये चिन्यालीसौड में देवीसौड़ के पास एक वाहन संख्या UK06 T 4373 (स्विप्ट डिजायर) से पप्पू सिंह पुत्र सुंदर सिंह (उम्र 36 वर्ष) निवासी ग्राम- खालसी, तहसील- चिन्यालीसौड, जनपद उत्तरकाशी को अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

उक्त वाहन से कुल 18 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गयी। वाहन को मौके पर ही सीज किया गया। साथ ही बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

Exit mobile version