Site icon News India Update

सुरंग में फंसे श्रमिकों की सकुशलता के लिए भारत मजदूर संगठन उत्तरकाशी ने बाबा बौखनाग मन्दिर में की पूजा अर्चना | NIU

सुरंग में फंसे श्रमिकों की सकुशलता के लिए भारत मजदूर संगठन उत्तरकाशी ने बाबा बौखनाग मन्दिर में की पूजा अर्चना | NIU

मनमोहन भट्ट, सिलक्यारा/उत्तरकाशी NIU
सिलक्यारा सुरंग में 12 नवंबर को हुए भूस्खलन के मलवे से सुरंग अवरोध होने से 41 मजदूर अंदर फंसे हैं जिन्हें आज 8 दिन बाद भी रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां पर इस तरह की घटना होना एक देब प्रकोप है जिस कारण यहां पर हर मिशन व मशीनरी लगातार फेल हो रही है।

सुरंग में फंसे हुए सभी मजदूरों की सकुशलता के व शासन प्रशासन के सहयोग के लिए भारत मजदूर संगठन उत्तरकाशी ने राड़ी टॉप में स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर में तथा विश्वराणा देवता के नामित स्थान पर आछिरी-मातरी की विधिवत एकदिवसीय यज्ञ पूजा अर्चना कर टनल में फंसे मजदूरों की जिन्दगी की दुआ एवं सकुशल निकलने के लिए भगवान बौखनाग से प्रार्थना की।
इस दौरान भारत मजदूर संगठन के अध्यक्ष बृजपाल सिंह, कैलाश अवस्थी, गोकुल चंद,चत्तर लाल,लखमा देवी,संकू देवी,रेशमा इत्यादि मौजूद रहे।

Exit mobile version