संवाददाता- मनमोहन भटृ/उत्तरकाशी
सिल्क्यारा टनल में स्थानीय लोगों की मांग पर टनल के बाहर एक छोटा मन्दिर स्थापित किया गया था। वहीं भगवान बौखनाग के मन्दिर के पीछे पानी की बूंदों से बनी शंकर भगवान की आकृति दिखाई दी है। स्थानीय लोग इसे बड़ा चमत्कार मान रहे हैं ।

